28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम नहीं होने पर वेतन बंद करें

गुमला : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित डीएसइ कार्यालय में डीएसइ सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद की अध्यक्षता में सर्व शिक्षा अभियान के कनीय अभियंताओं की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में असैनिक निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी. सर्वप्रथम विद्यालयों में संचालित अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण की समीक्षा की गयी. डुमरी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा […]

गुमला : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित डीएसइ कार्यालय में डीएसइ सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद की अध्यक्षता में सर्व शिक्षा अभियान के कनीय अभियंताओं की समीक्षात्मक बैठक हुई.

बैठक में असैनिक निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी. सर्वप्रथम विद्यालयों में संचालित अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण की समीक्षा की गयी. डुमरी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से विद्यालयवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जहां कार्य प्रारंभ हो गया है, कार्य अविलंब पूर्ण करें. बैठक में घाघरा प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कोटामाटी में कार्य नहीं होने की स्थिति में संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक का वेतन बंद कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

साथ ही घाघरा प्रखंड में कार्य में गति नहीं होने के कारण संबंधित कनीय अभियंता को चेतावनी देते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.

रायडीह प्रखंड के नव प्राथमिक विद्यालय लाटु के प्रधान शिक्षक द्वारा राशि निकालने के बाद कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है. बैठक में डीएसइ ने अविलंब विद्यालय प्रधान के ऊपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में नया विद्यालय भवन निर्माण की भी प्रखंडवार समीक्षा की गयी.

जिसमें वैसे विद्यालय जहां के प्रधानाध्यापक सेवानिवृत्त हो गये हैं, परंतु कार्य अपूर्ण है. वैसी योजनाओं के संबंध में सभी कनीय अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि संपादित कार्य की मापी पुस्तिका का संधारण करें शेष कार्य के लिए आवश्यक राशि का प्राक्कलन तैयार कर प्रतिवेदित करें. ताकि शेष कार्यों का निर्माण कार्य कराया जा सके.

बैठक में इसके अतिरिक्त उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में रहे वर्ग कक्षों की प्रगति की भी विद्यालयवार समीक्षा की गयी. बैठक में डीएसइ ने निर्देश दिया कि वैसी योजनाएं जहां अब तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है, वहां ग्राम शिक्षा समिति की बैठक आहूत कर कार्य प्रारंभ नहीं होने के कारण सहित कार्यवाही के प्रति के साथ प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के माध्यम से राशि वापस कराना सुनिश्चित करें.

बैठक में सहायक अभियंता शमशाद अली, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी देवेंद्र राय, रामविलास महतो, कृष्ण वल्लभ साह, अजय कुमार मिश्र, अवधेश शर्मा, चंडीचरण राय, श्रीकृष्ण मेहता, कनीय अभियंता जुलकर नैन अंसारी, सोमनाथ सिंह, संजय कुमार सिन्हा, दिलीप ओहदार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें