घाघरा (गुमला) : घाघरा लोहरदगा एवं घाघरा नेतरहाट पथ अति जजर्र हो गया है. रोड पर बने गड्ढों में में जलजमाव दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है.
घाघरा चांदनी चौक से लेकर घाघरा लोहरदगा एनएच पथ पर गम्हरिया तक चौक चौराहों के बीच पथ विभाग की उपेक्षा के कारण सड़क पर गड्ढे बन गये हैं. जजर्र सड़क देख कर सामाजिक कार्यकर्ता मनोज साहू, मनोज सिन्हा, रमेश जायसवाल व योगेंद्र भगत ने पथ निर्माण विभाग से अविलंब पथ मरम्मत कराने की मांग की है.
कहा है कि एक सप्ताह में पथ विभाग द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया, तो घाघरा के ग्रामीण चरणबद्ध रूप से आंदोलन करने को बाध्य होंगे.