महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन
गुमला : गांधी जयंती के अवसर पर शहीद बख्तर साय मुंडल सिंह स्मृति भवन (इंडोर स्टेडियम) परिसर स्थित राष्ट्रपति महात्मा गांधी की प्रतिमा पर बुधवार को गुमला जिला के कई अधिकारियों ने माल्यार्पण किया. साथ ही महात्मा गांधी के बताये हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.
मौके पर डीसी वीणा श्रीवास्तव ने कहा कि आज राष्ट्रपति का जन्मदिन है. साथ ही लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्मदिन है. आज का दिन भारतवासियों के लिए का पूण्य का दिन है. क्योंकि आज के दिन ही दोनों महापुरुषों का जन्म हुआ था. जिन्होंने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चल कर भारत देश को आजादी दिलायी.
इन दोनों महापुरुषों ने हमें जो राह दिखायी है, उस राह का हम लोगों को अनुशरण करने की आवश्यकता है. हम लोगों का भी प्रयास है कि हम उनके बताये हुए मार्ग पर चलें. इस अवसर पर डीसी वीणा श्रीवास्तव, उपविकास आयुक्त पुनई उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी आंजनेयुलु दोडे, डीपीओ महेश कुमार भगत, डीएसइ अर्जुन प्रसाद, भाजपा के कौशलेंद्र जमुआर सहित दर्जनों लोगों ने राष्ट्रपति की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.