चैनपुर (गुमला) : चैनपुर थाना स्थित सिलाफारी ग्राम के पास पुलिस ने एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया. जिसकी उम्र 48 साल की बतायी जाती है. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति का शव बीच रोड पर पड़ा हुआ है.
किसी ने पत्थर से कूच कर उसकी हत्या कर दी है. सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन किसी ने शव की पहचान नहीं की.पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है.