घाघरा : लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से घाघरा नदी उफान पर है. पतागांई पुल से पांच फीट ऊपर पानी बह रहा है. जिससे घाघरा आरंगी सिसई पथ पर आवागमन ठप हो गया है. प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों का संपर्क मुख्यालय से कट गया है.
यह सड़क घाघरा से सिसई को जोड़ती है. प्रखंड क्षेत्र के बनियाडीह पतागांई, घोड़ाटांगर, सिकवार, बदरी, करमटोली, अरंगी, पूटो, बेल्हाटोली सहित पूर्वी क्षेत्र के कई गावों के लोग जहां के तहां फंसे हुए हैं.
लोग नदी में पानी घटने का इंतजार कर रहे हैं. इस पथ के पतागांई पुल के निर्माण की मांग कई वर्षो से हो रही है. सांसद सुदर्शन भगत, पूर्व सांसद डॉ रामेश्वर उरांव, शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव, डीजीपी डॉ अरुण उरांव से लेकर तमाम विधायकों ने पूर्वी क्षेत्र के ग्रामीणों को पुल निर्माण का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक इस दिशा में पहल तक नहीं हुई है.