13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वितरण में अनियमितता की शिकायत

गुमला : घाघरा प्रखंड स्थित देवाकी पंचायत के कोटामाटी टंगराटोली के ग्रामीणों ने गांव के राशन डीलर द्वारा राशन सामग्री बांटने में अनियमितता करने की शिकायत गुमला एसडीओ आंजनेयुलु दोडे से की है. राशन डीलर की अनुज्ञप्ति रद्द कर गांव के किसी दूसरे को राशन का डीलरशीप देने की मांग की है. आक्रोशित ग्रामीण मंगलवार […]

गुमला : घाघरा प्रखंड स्थित देवाकी पंचायत के कोटामाटी टंगराटोली के ग्रामीणों ने गांव के राशन डीलर द्वारा राशन सामग्री बांटने में अनियमितता करने की शिकायत गुमला एसडीओ आंजनेयुलु दोडे से की है. राशन डीलर की अनुज्ञप्ति रद्द कर गांव के किसी दूसरे को राशन का डीलरशीप देने की मांग की है.

आक्रोशित ग्रामीण मंगलवार को एसडीओ को आवेदन दिया और यथाशीघ्र कार्रवाई करने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि राशन दुकान से चावल 35 किलोग्राम देने का प्रावधान है. डीलर द्वारा किसी कार्डधारी को 32 तो किसी कार्डधारी को 33 किलोग्राम चावल दिया जाता है. वहीं केरोसिन भी कम दिया जाता है.

इसके अलावा प्रत्येक तीन से चार माह के बाद एक माह का राशन सामग्री घोटाला कर देता है. इस संबंध में पूर्व में भी आपूर्त्ति‍ पदाधिकारी से शिकायत की गयी थी. जब एक जांच टीम गांव पहुंची तो राशन डीलर के कुछ गिनेचुने हुए लोगों से पूछताछ कर डीलर की अनुज्ञप्ति रद्द करने का आश्वासन दिया गया था.

अभी तक अनुज्ञप्ति रद्द नहीं किया गया है और वर्तमान में पूर्व के राशन डीलर अमर भगत के स्थान पर अनिल कुमार को राशन सामग्री देने की जिम्मेवारी दी गयी है. ग्रामीणों ने कहा है कि उन लोगों की मांग पर यदि शीघ्र ही कार्रवाई नहीं होती है, तो सड़क जाम किया जायेगा.

आवेदन में वार्ड सदस्य हेयातुन बीबी, आलिया पहान, सबील खां, बिरसु उरांव, कयुम खां, रामू गोप, खुदी उरांव, हुकरू खां, लखन उरांव, लगनी महली, परवतिया महली, शबनम बीबी सहित 127 लोगों के नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें