गुमला : विकास भारती बिशुनपुर के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्तिक उरांव साइकिल रेस प्रतियोगिता का समापन स्व जतरा टाना भगत के जन्म स्थल चिंगरी में संपन्न हुआ.
इस साइकिल रेस प्रतियोगिता में कुल 549 बालक व बालिकाओं ने भाग लिया था. यह रेस लोहरदगा जिला के नदिया हिंदू स्कूल से प्रारंभ होकर चिंगरी तक 54 किमी तक था. इस प्रतियोगिता में (बालक वर्ग) प्रथम स्थान शिव कुमार सिंह, द्वितीय सोमा उरांव व तृतीय राजू भगत ने प्राप्त किया.
बालिका वर्ग में प्रथम स्थान सुमन कुमारी, द्वितीय स्थान मुन्नी कुमारी व तृतीय स्थान रंजीता कुमारी है. इस सभी सफल प्रतिभागियों को विकास भारती के सचिव अशोक भगत ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया. इस मौके पर भिखारी भगत, महेंद्र भगत, पंकज सिंह, प्रदीप उरांव, मनोज चौरसिया, मृत्यूंजय कुमार आदि उपस्थित थे.