18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण लेने रांची गये

गुमला : जिला गव्य विकास गुमला व झारखंड पददा कुडूख खोड़हा के संयुक्त तत्वावधान में छह दिवसीय दुग्ध उत्पादन प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षणार्थियों का दल मंगलवार को रवाना रांची रवाना हुआ. प्रशिक्षण एक से छह अक्टूबर तक चलेगा. जिला गव्य विकास पदाधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि सभी किसान अनुशासन पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करें. प्रशिक्षण […]

गुमला : जिला गव्य विकास गुमला झारखंड पददा कुडूख खोड़हा के संयुक्त तत्वावधान में छह दिवसीय दुग्ध उत्पादन प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षणार्थियों का दल मंगलवार को रवाना रांची रवाना हुआ. प्रशिक्षण एक से छह अक्टूबर तक चलेगा.

जिला गव्य विकास पदाधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि सभी किसान अनुशासन पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करें. प्रशिक्षण का उद्देश्य जिले में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देना है. इस निमित विभाग के द्वारा जिले के प्रखंडों से चयनित पशुपालकों को गाय भी मुहैया करायी जायेगी. कहा कि गुमला जिला कभी गो मेला के लिए प्रसिद्ध था. कालांतर एवं परिस्थितिवश मेला देखने को नहीं मिलता है.

इसलिए हम सभी संकल्प लें कि प्रत्येक परिवार गो पालन करें. इससे कृषि कार्य में भी सहयोग मिलेगा. दुग्ध उत्पादन कर पशुपालक अपनी आर्थिक उन्नति करें. मौके पर उपस्थित कुडूख खोड़हा के सचिव राजू उरांव ने कहा कि गुमला जिले को दुग्ध उत्पादन में आत्म निर्भर बनाने के लिए गव्य विकास विभाग किसानों के लिए योजनाओं का संचालन करता है.

सुरेंद्र प्रसाद गुप्त ने कहा कि हम जागरूक होकर लाभ उठाने का प्रयास करें. दुग्ध उत्पादन एक अच्छा व्यवसाय है. छह दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु सोकराहातु, कोलेंग, नवाडीह, गुमला, फसिया, करौंदी ग्रामों के कुल 88 प्रशिक्षणार्थियों ने अपनी सहभागिता दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें