चैनपुर : चैनपुर थाना परिसर के प्रेम नगर खोपाटोली ग्राम में अंजलुस मिंज के तालाब के समीप स्थित कुआं में बलदेव मुंडा गिर गया. जानकारी मिलने पर उसे निकाला गया. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बलदेव मुंडा लुथेरन उवि चैनपुर की आठवीं कक्षा का छात्र था. वह प्रतिदिन की भांति सोमवार को भी कुआं में नहाने गया था.
नहाने के लिए पानी भरने के क्रम में पैर फिसल जाने से वह कुआं में गिर पड़ा. कुआं में गिरता देख बगल के पड़ोसी द्वारा हल्ला करने पर आसपास के ग्रामीण युवक घटनास्थल पहुंचे. संतोष केशरी ने कुआं में कूद कर बलदेव मुंडा को निकालने का प्रयास किया. बलदेव को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
जहां प्राथमिक इलाज के क्रम में मौत हो गयी. चैनपुर पुलिस को सूचना मिलने पर शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया.