गुमला : घाघरा पुलिस ने एक मिनी गन फैक्टरी का उदभेदन करते हुए एक आरोपी हरिशचंद्र भुईंया उर्फ अजय उर्फ बोदो को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मिनी गन बनाने का सामान सहित दो देसी रायफल, दस जीवित कारतूस, 13 खोखा, आठ बैरल, काफी मात्र में स्प्रिंग, हथौड़ी आदि बरामद किया है.
यह जानकारी एसपी राकेश बंसल ने संवाददाता सम्मेलन में दी. बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि घाघरा थाना स्थित कुंदो गांव निवासी हरिशचंद्र भुईंया हथियार बनाने का काम करता है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसकी निशान देही पर पुलिस ने जगेश्वर असुर के घर बरांगपाट से मिनी गन फैक्टरी का उदभेदन किया. जहां पर पुलिस ने गन बनाने का सामान भारी मात्र में बरामद किया.
इधर छापामारी की खबर मिलने के साथ ही जगेश्वर असुर फरार हो गया. एसपी ने कहा कि इस अभियान में एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, पुलिस इंस्पेक्टर आमिष हुसैन, पालकोट थाना प्रभारी प्रदीप चौधरी सहित अन्य पुलिस के जवान शामिल थे. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार हरिशचंद्र भुईंया पूर्व में वार्ड आयुक्त प्रीति अग्रवाल के पति नरेश अग्रवाल हत्याकांड में जेल जा चुका है. पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि एक साल से फैक्टरी चल रहा है. सिमडेगा के एक व्यक्ति के कहने पर इसे चालू किया गया था. दोनों रायफल जगरनाथ सिंह के खेत में छिपा कर रखा गया था.