ग्रामीण बैंक ने केसीसी व ऋण शिविर लगाया
गुमला : बैंक समय–समय पर किसानों व लाभुकों को केसीसी ऋण सहित अन्य ऋण मुहैया कराती है. यह नीति लोगों को आर्थिक स्थिति व स्वरोजगार से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है.
किसान बैंक से केसीसी ऋण सहित अन्य ऋण का लाभ बैंक से जुड़ कर उठावें व साथ ही ऋण का सदुपयोग कर ससमय ऋण जमा कर बैंक से अपने रिश्ते बनायें. यह बातें उप विकास आयुक्त पुनई उरांव ने बुधवार को स्थानीय नगर भवन गुमला में झारखंड ग्रामीण बैंक द्वारा केसीसी व अन्य ऋण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही.
झारखंड ग्रामीण बैंक पूरे देश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में संचालित कर सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाने का कार्य कर रहा है.
श्री उरांव ने ऋण वितरण शिविर में उपस्थित लाभुकों व किसानों को कहा कि आप सभी को आज झारखंड ग्रामीण बैंक के द्वारा ऋण प्रदान किया जा रहा है. सभी मेहनत कर ससमय ऋण चुकता कर अपनी व बैंक के बीच रिश्ते को कायम करें.
जोनल मैनेजर एबी जेठली ने कहा कि बैंक सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अपनी शाखाएं संचालित कर आपके लिए कार्यरत है.
रीजनल मैनेजर कलिंद्र साहू ने कहा कि बैंक आपकी सेवा के लिए है. आप सभी बैंक के माध्यम से स्वरोजगार, कृषि सहित अन्य संबंधी लोन प्राप्त कर सकते हैं. इस मौके पर झारखंड ग्रामीण बैंक के द्वारा कुल 315 लाभुकों के बीच 1 करोड़ 73 लाख 42 हजार रुपये की परिसंपति का वितरण किया गया.
जिसमें केसीसी के 285 लाभुकों के बीच 1 करोड़ 8 लाख 24 हजार, एसआरटीओ के 12 लाभुकों के बीच 23 लाख 63 हजार, उपभोक्ता लोन 3 लाभुकों के बीच 8 लाख, निजी लोन 4 लाभुको के बीच 4 लाख, रिटेल ट्रेड 7 लाभुकों के बीच 6.5 लाख, मॉरगेज लोन 1 लाभुक के बीच 8.5 लाख, कैश क्रेडिट 1 लाभुक के बीच 10 लाख व एनपीएस 1 लाभुक के बीच 4.5 लाख का वितरण किया गया.
मौके पर झारखंड ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक एंथोनी हासदा, मो इकबाल, एलडीएम जितेंद्र चौधरी, सजल कुमार, मधुकर, राकेश वर्मा, पीएन सिंह, विजय झा, बीबी दास, गणोश प्रसाद गुप्ता, अरविंद सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित थे.