एसपी को आवेदन दिया
गुमला : पुलिस वाहन के टक्कर मारने के कारण छात्र संगीता कुमारी का एक पैर टूट जाने की घटना के चार माह 20 दिन गुजर जाने के बाद भी अभी तक गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.
प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाने के कारण पीड़ित छात्र संगीता को बीमा कंपनी से दुर्घटना बीमा का लाभ नहीं मिल सका है.
इधर बुधवार को पीड़िता के पिता बिरसाई उरांव ने गुमला एसपी राकेश बंसल को आवेदन सौंप कर गुमला थाना में मामले के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की मांग की है. बिरसाई उरांव ने बताया कि 5 अप्रैल 2013 को संगीता अपनी साइकिल पर एसएस बालिका उच्च विद्यालय से दिन के 12 बजे घर लौट रही थी.
इसी बीच चंदाली मोड़ के समीप पहुंचने पर पुलिस वाहन उसे टक्कर मार कर पुलिस लाइन में घुस गया. जिसमें संगीता का दायां पैर टूट गया. इस घटना के विरोध में लोहरदगा रोड मुख्य पथ भी जाम किया गया था. उस समय प्रशासन ने हस्तक्षेप कर मुआवजा के तौर पर मात्र 10 हजार रुपये देकर जाम हटवा दिया था. अभी तक गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है.
मैट्रिक परीक्षा नहीं लिख पायी : संगीता : पीड़ित छात्र संगीता कुमारी ने बताया कि उसकी मां सेंधारी देवी की बहुत पहले ही मौत हो चुकी है. पिता मूक वधिर है. वह घर की बड़ी बेटी है. उसका एक छोटा भाई है. घटना के बाद वह एकदम से बेकार हो गयी है. पैर टूट जाने के कारण अब अपनी पढ़ाई पूरी करने से भी वंचित हो गयी है. इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा भी नहीं लिख पायी.