गुमला : भारतीय स्टेट बैंक गुमला शाखा ने मंगलवार को बैंक के दो लाभुक गणपत सिंह धोधरा व कामदेव सिंह दुड़का सिसई की परिसंपति को कब्जे में लेकर वितरित कर दिया.
एसबीआइ गुमला के शाखा प्रबंधक एसके वर्मा ने बताया कि बैंक के द्वारा पहली बार वैसे ऋण उपभोक्ताओं का चिह्न्ति कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर बैंक के द्वारा प्रदान की गयी परिसंपति को कब्जे में लेकर दूसरे उपभोक्ता के बीच वितरण कर दी जा रही है. बाजार को मंदी से निकालने के प्रयास में बैंक द्वारा परिसंपति को कब्जे में कर वितरित किया जा रहा है.
दोनों ऋण उपभोक्ताओं के पास कुल 3 लाख 20 हजार का ऋण था. उपभोक्ता ऋण का किस्त भी नहीं जमा कर रहे थे. इस मौके पर बैंक के मुकेश कुमार सहित कई पदाधिकारी शामिल थे.