गुमला : झाविमो प्र गुमला के जिला अध्यक्ष तेंबू उरांव के नेतृत्व में मोरचा के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को सीएस डॉ एलएनपी बाड़ा से मुलाकात की. सदर अस्पताल गुमला में एंटी रैबिज वैक्सिन की उपलब्धता के संबंध में वार्ता की और अस्पताल में वैक्सिन उपलब्ध कराने की मांग की.
सीएस को बताया कि अस्पताल में मरीजों को एंटी रैबिज वैक्सिन नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता है. वैक्सिन अस्पताल में उपलब्ध नहीं होने के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मरीजों को अस्पताल के बाहर निजी क्लीनिक से खरीदना पड़ रहा है, जो काफी महंगी मिलती है. अस्पताल के प्रबंधक अपने नजदीकी परिचित को आसानी से वैक्सिन उपलब्ध करा देते हैं. अन्य मरीजों को सीधे मना कर दिया जाता है. इस पर सीएस ने कहा कि यह जांच का विषय है.
मामले की जांच की जायेगी. सही पाये जाने पर संबंधित लोगों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल अस्पताल में एंटी रैबिज वैक्सिन उपलब्ध नहीं है. लेकिन दो से तीन दिन के अंदर उपलब्ध करा दिया जाता है.