गुमला : घाघरा थाना क्षेत्र के बनसरी ग्राम निवासी प्रमोद केवट की मौत मंगलवार को संदेहास्पद स्थिति में गुमला सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के क्रम में हो गयी.
इस संबंध में मृतक की पत्नी शकुंतला देवी व भाई प्रदीप केवट ने बताया कि मंगलवार की सुबह 5 बजे प्रमोद अपने घर से गाय व बैल को नकेल बांधने की रस्सी खरीदने गया था. रस्सी खरीद कर 10 बजे घर वापस लौटने के बाद उल्टी व नाक से खून का स्नव होने लगा.
आनन फानन में उसे घाघरा प्राइवेट अस्पताल में भरती किया गया. जहां सेहत में सुधार नहीं होने के उपरांत चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज होने के क्रम में मौत हो गयी. परिजनों ने आरोप लगाया कि किसी अज्ञात ने आपसी विवाद के कारण उसे जहरीला पदार्थ मिला हुआ शराब पिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी है.