नेत्र व नि:शक्तता को लेकर
गुमला : सर्वशिक्षा अभियान गुमला के तत्वावधान में करमटोली स्थित बीआरसी भवन में शनिवार को शिविर लगा कर 320 बच्चों की जांच की गयी. नेत्र व नि:शक्तता की जांच की गयी. पंजीयन के लिए अलग से स्टॉल लगाये गये थे.
नेत्र सहायक अंजलि राजेंद्रन, सोनोबर शकील व विभा कुमारी ने नेत्र जांच की. वहीं कानपुर के रवि शंकर गजेंद्र कुमार व गुमला के आनंद रवि भूषण ने नि:शक्तता की जांच की. जांच के बाद बच्चों व अभिभावकों को कई निर्देश दिये गये. बीइइओ समीर कुमार मलिक ने शिविर का उदघाटन किया.
शिविर को सफल बनाने में तपेश्वर साहू, प्रेम कच्छप, सुनील महतो, धर्मेद्र कुमार, सदानंद कुमार, असुंता लकड़ा, रेणु कच्छप, ओम प्रकाश भगत, शक्ति गुप्ता, रोशन कच्छप, ललिता पन्ना, उषा देवी, मंजू कच्छप आदि ने अहम भूमिका निभायी.