गुमला : जिले के विभिन्न गांवों से जायरीनों का जत्था शनिवार को रवाना हुआ. जत्था में शामिल लोग रांची के कडरू स्थित हज हाउस में प्रशिक्षण लेने के बाद हवाई जहाज से मक्का के लिए रवाना होंगे.
शनिवार को शहर के थाना रोड, टावर चौक व सिसई रोड में सैकड़ों मुसलिम धर्मावलंबियों ने हज यात्रियों को विदा करते हुए सलाम व दुआ की अपील की. यात्रा पर जाने वालों में अंबुआ ग्राम की मुनेरा खातून व लोहंजरा के शहादत अंसारी व तहजीब खातून के नाम शामिल हैं.
इस मौके पर इकबाल हुसैन, रहमान अंसारी, रब्बानी अंसारी, समसुल होदा, साकिर अंसारी, मोजाहिर अंसारी, मेराज अंसारी, सरफुल अंसारी, मो तौहिद अंसारी, अमनी अंसारी, रुखसाना खातून, सायरा खातून,समीरन खातून, समरूण निशा, रेहामा खातून, रूस्ताना खातून आदि थे.