गुमला: गुमला के एक पारा शिक्षक लक्ष्मण किंडो से अपराधियों ने 10 लाख रुपये लेवी की मांग की है. अपराधियों ने शिक्षक के मोबाइल पर मैसेज भेजा है. जिसमें लेवी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी है. बीते तीन मई से लेवी मांगने व लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
इससे पारा शिक्षक व उसके परिवार के लोग डरे हुए हैं. इस संबंध में लक्ष्मण ने गुमला थाने में अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें उसने कहा है कि मोबाइल नंबर 8797531339 और 8294070701 से लेवी की मांग की जा रही है.
अपराधी अपने को देवराज उर्फ डबलू बता रहा है. देवराज ने कहा है कि गुमला में एक सरदार को गोली मारे थे. अगर लेवी नहीं मिली तो तुम्हें भी मार देंगे. देवराज ने शिक्षक को 72 घंटे का अल्टीमेटम लेवी पहुंचाने के लिए दिया है. दर्ज केस में कहा गया है कि देवराज ने पहला कॉल तीन मई को किया था. इसके बाद दूसरा कॉल सात मई को किया और धमकी दी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया है. फोन रिसीव नहीं किया तो क्रशर जला दिया गुमला. करमडीपा स्थित क्रशर में अपराधी शंभु चौधरी द्वारा आग लगाने व फायरिंग करने के मामले में क्रशर मालिक रवि सिंह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज केस में श्री सिंह ने कहा है कि मोबाइल नंबर 96008848722 से उसे धमकी भरा फोन आ रहा था. लेवी की मांग की जा रही थी. इसलिए उसने फोन उठाना बंद कर दिया. इसलिए अपराधियों ने क्रशर में आग लगा दी. इस आगजनी में 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.