गुमला : कार्तिक उरांव कॉलेज गुमला के शिक्षकों ने गुरुवार को बीए पार्ट थ्री की परीक्षा में काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रकट किया. यह विरोध प्रदर्शन रांची महाविद्यालय के प्रो खुर्शीद अख्तर के साथ छात्रों द्वारा किये गये दुर्व्यवहार के खिलाफ किया गया. शिक्षकों ने छात्र हित में परीक्षा का बहिष्कार नहीं किया, पर शिक्षक समुदाय शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार से मर्माहतहै.
शिक्षकों ने विश्वविद्यालय प्रशासन व पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के दुर्व्यवहार को किसी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा. साथ ही दुर्व्यवहार करनेवाले छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करती है. प्रदर्शन करने वालो में प्रो जीतवाहन बड़ाइक, एनके केसरी, समरिता कुमारी, मिथिलेश कुमार, बीएन मिश्रा,सुदामा सिंह, ग्रेस मिंज, सतीश गुप्ता, कंचन कुमारी, अमिताभ भारती, पीपी आशुतोष, हेमेंद्र भगत, सीमा, शिशिर कुमार, एसएस पांडेय, शिमला कुमारी, शशि भूषण, दिलीप प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद शामिल थे.