Advertisement
इंटर साइंस में छात्राओं का दबदबा
संत पात्रिक में इंटर साइंस में अनोखी प्रिया व कॉमर्स में सतीश खलखो अव्वल गुमला : संत पात्रिक इंटर कॉलेज गुमला के छात्रों ने इंटर साइंस में अच्छा रिजल्ट किया है. लड़कियां आगे रहीं. 401 अंक प्राप्त कर अनोखी प्रिया अव्वल रही. वहीं ऋषिकांत सौरभ को 388, अमृता कुमारी को 386, ललित कुजूर को 382, […]
संत पात्रिक में इंटर साइंस में अनोखी प्रिया व कॉमर्स में सतीश खलखो अव्वल
गुमला : संत पात्रिक इंटर कॉलेज गुमला के छात्रों ने इंटर साइंस में अच्छा रिजल्ट किया है. लड़कियां आगे रहीं. 401 अंक प्राप्त कर अनोखी प्रिया अव्वल रही.
वहीं ऋषिकांत सौरभ को 388, अमृता कुमारी को 386, ललित कुजूर को 382, रवीना कुमारी को 374, सरस्वती कुमारी को 372, किरण कुमारी को 372, गीतांजलि कुमारी को 372, समीरा बेक को 371, पूजा कुमारी को 371, विभूति बेक को 368, प्रियंका कुमारी को 365, नेहा मोनिका एक्का को 364 व निर्मल टोप्पो को 364 अंक प्राप्त हुआ है. इसी प्रकार इंटर कॉमर्स में 348 अंक प्राप्त कर सतीश खलखो सबसे आगे रहे हैं.
वहीं प्रेम प्रभुदान गिद्धी ने 343, रमेश तिर्की ने 337, प्रीतम कुजूर ने 333, प्राद मिंज ने 327, शीतल राम ने 320, बंदे बाड़ा ने 315, विनोद मिंज ने 315, रोस प्रियंका मिंज ने 314, कौशल्या कुमारी ने 311 व महावीर नाग ने 310 अंक प्राप्त किया. इसी प्रकार संत पात्रिक के छात्रों ने मैट्रिक में भी अच्छा प्रदर्शन किया है.
460 अंक प्राप्त का माधवी चंद्रा महताब अंसारी सबसे आगे है. वहीं प्रभात कुमार साहू ने 456, अजय टोप्पो ने 442, असीफ साह ने 437, शहनवाज अंसारी ने 436, रोशनी तिग्गा ने 433, घनश्याम लकड़ा ने 432, मनीष लकड़ा ने 430, वीणा एंजेल एक्का ने 427, संतोष खेस ने 427, अरुण मिंज ने 427 व अनोन केरकेा ने 419 अंक प्राप्त किया है. स्कूल के एचएम फादर रामू भिसेंट मिंज ने बताया कि शिक्षकों के समर्पण व छात्रों के अनुशासन के कारण अच्छा रिजल्ट हुआ है. सभी शिक्षक व छात्र बधाई के पात्र हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement