घाघरा : प्रखंड के देवाकी पंचायत के पिठवरटोली निवासी रखनू महली (75) का घर रविवार को आये भूकंप में क्षतिग्रस्त हो गया. इससे घर में रखा सारा सामान व अनाज बरबाद हो गया. जिससे रखनू को सिर छुपाने के लिए जगह नहीं मिल पा रही है. साथ ही जीवीकोपाजर्न के लिए काफी परेशानी हो रही है. रखनू गांव में अपनी पत्नी जीरा महली के साथ रहता है.
गांव के ग्रामीणों के पशुओं को चरा कर अपना जीवीकोपजर्न चलाता था. लेकिन 75 वर्ष की उम्र हो जाने के कारण वह अब पशुओं को चरा नहीं पा रहा है. किसी प्रकार ग्रामीणों द्वारा कुछ खाद्य सामग्री देने से उसका व पत्नी का गुजारा चल रहा है. घर क्षतिग्रस्त होने के संबंध में रखनू ने बताया कि रविवार को आये भूकंप से उसका मिी का घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. उसका एक पुत्र बिफैया महली है, जो बाहर ईंट भे में काम करता है.
वर्ष दो वर्ष बीतने के बाद गांव आता है. जिसके कारण उसे व पत्नी को सिर छुपाने की जगह भी नहीं मिल पा रही है. वहीं बीपीएल कार्ड के संबंध में कहा कि उसका कोई बीपीएल नंबर नहीं है. रखनू ने प्रखंड प्रशासन से आर्थिक मुआवजे व खाद्यान्न की गुहार लगायी है.