27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक मई को नये अंदाज में मनेगा मजदूर दिवस

गुमला : एक मई को गुमला में इस वर्ष कुछ अलग अंदाज में मजदूर दिवस मनाया जायेगा. इस कार्य के सफल क्रियान्वयन का बीड़ा उठाया है श्रम विभाग ने. विभाग के प्रभारी श्रम अधीक्षक अनूप शरण किशोर ने जिला प्रशासन की ओर से यह पहल की है. श्री किशोर समाहरणालय गुमला में पहले से ही […]

गुमला : एक मई को गुमला में इस वर्ष कुछ अलग अंदाज में मजदूर दिवस मनाया जायेगा. इस कार्य के सफल क्रियान्वयन का बीड़ा उठाया है श्रम विभाग ने. विभाग के प्रभारी श्रम अधीक्षक अनूप शरण किशोर ने जिला प्रशासन की ओर से यह पहल की है. श्री किशोर समाहरणालय गुमला में पहले से ही एलआरडीसी के पद पर कार्यरत हैं. राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस वर्ष से प्रभारी श्रम अधीक्षक ने मजदूर हित को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन कराने का निर्णय लिया है.
बताया कि मजदूरों के हित में संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर कार्यक्रम किया जायेगा. कार्यक्रम के माध्यम से मजदूरों को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन स्कीम, जननी पेंशन योजना, आरएसबीवाइ, आम आदमी बीमा योजना, हस्तकरघा बुनकर कल्याण समिति स्कीम सहित अन्य सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी. उसके बाद मजदूरों का योजनाओं का लाभ भी दिया जायेगा.
इस दौरान स्टार हेल्थ इंश्योरेंस को हेल्थ कैंप लगाने का निर्देश दिया गया है. जहां मजदूरों का फ्री हेल्थ चेकअप होगा और दवाइयां भी नि:शुल्क उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही मजदूर दिवस के अवसर पर जिले 5000 हजार से भी अधिक मजदूरों का निबंधन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
इसके लिए बस व ट्रक यूनियन, मोटिया मजदूर संघ, फुटपाथ दुकानदार संघ, चैंबर ऑफ कॉमर्स सहित मजदूर से संबंधित सभी समितियों व संघों के पदाधिकारियों से बैठक कर अपने पास काम करनेवाले मजदूरों का निबंधन कराने की अपील की गयी है. इन सभी कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए श्रम विभाग में जिले के सभी प्रखंडों में कार्यरत एलक्ष्ओ व जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला के पीएलवी वोलेंटियर्स को लगाया गया है. इस कार्यक्रम से जिले के प्रत्येक मजदूर को लाभ मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें