31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के हित में जेजे एक्ट बना है : दीपक

गुमला : बाल सखा एवं गुमला जिला पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिला परिषद कार्यालय गुमला के सभागार में एकदिवसीय बाल अधिकार कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ डीएसपी दीपक कुमार पांडेय व बाल कल्याण समिति के चेयरमैन शंभू सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यशाला में पटना के […]

गुमला : बाल सखा एवं गुमला जिला पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिला परिषद कार्यालय गुमला के सभागार में एकदिवसीय बाल अधिकार कार्यशाला का आयोजन किया गया.

कार्यशाला का शुभारंभ डीएसपी दीपक कुमार पांडेय बाल कल्याण समिति के चेयरमैन शंभू सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यशाला में पटना के अधिवक्ता हक साहब ने जेजे (जुवेनाइल जस्टिस) एक्ट की जानकारी दी. कहा कि सभी थानों में जेजे एक्ट का पालन पूर्णत: किया जाना चाहिए.

यह कानून बच्चों के हित में बनाया गया है. कानून के उल्लंघन करनेवाले बच्चे को किशोर न्याय बोर्ड ले जायें. साथ ही देखरेख एवं संरक्षण वाले बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करें. बाल अधिकार कार्यशाला में उपस्थित डीएसपी दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि पोकसो कानून 14 नवंबर 2012 को लागू हुआ है. इसमें बच्चों के यौन शोषण पर यह कानून बना है. इसका पालन किया जाना चाहिए.

यह एक महत्वपूर्ण कानून है. श्री पांडेय ने उपस्थित लोगों से अपील की कि सभी थानों में ह्यूमन ट्रैफि किंग पर तुरंत मामला दर्ज करें और दलाल को पकड़ कर उन पर कानूनी कार्रवाई करें. श्री पांडेय ने उपस्थित थाना प्रभारियों को जेजे एक्ट कानून का पालन सख्ती से करने का निर्देश दिया.

बाल कल्याण समिति के चेयरमैन शंभू सिंह ने बच्चों की देखरेख एवं संरक्षण के बारे में सभी को जानकारी दी और कहा कि ट्रैफिंकिंग मामले में पुलिस अविलंब कार्रवाई करें. श्री सिंह ने कार्यशाला में उपस्थित लोगों को जेजे एक्ट की जानकारी विस्तार पूर्वक दी.

कार्यशाला में बाल सखा के कॉर्डिनेटर पीयूष सेन गुप्ता ने सभा का संचालन करते हुए बारीकी पूर्वक जानकारी प्रदान की. बाल सखा के राहुल प्रवीण ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यशाला में श्रम नियोजन पदाधिकारी ने बाल मजदूरी की जानकारी दी और कानून के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी.

इस मौके पर जेजेबी सदस्य मालविका श्रीवास्तव, बाल कल्याण समिति के सदस्य तारगेन पन्ना, गुमला इंस्पेक्टर आमिष हुसैन ने कहा कि बच्चों का पलायन नहीं होने दिया जायेगा. इस पर पुलिस तत्परता से कार्रवाई कर रहीं है. इस मौके पर गुमला जिले के सभी थाना प्रभारी, बाल कल्याण समिति के पदाधिकारी सदस्य, मोती चौबे, मिशनरी ऑफ चैरिटी हेमंतु कुजूर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें