27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो साल बाद भी नहीं मिला पेंशन

भरनो : स्थानीय इंटर उच्च विद्यालय में आदेशपाल के पद से नावाटोली गांव निवासी जोहन मुंडा को सेवानिवृत्त हुए दो वर्ष बीत चुका है. इसके बावजूद पेंशन तो दूर प्रतिमाह औपबंधिक पेंशन भी नहीं मिल पा रहा है. जोहन एक वर्ष से टीबी रोग से ग्रसित है. वे बिस्तर पर पड़े हुए हैं. रुपये के […]

भरनो : स्थानीय इंटर उच्च विद्यालय में आदेशपाल के पद से नावाटोली गांव निवासी जोहन मुंडा को सेवानिवृत्त हुए दो वर्ष बीत चुका है. इसके बावजूद पेंशन तो दूर प्रतिमाह औपबंधिक पेंशन भी नहीं मिल पा रहा है.

जोहन एक वर्ष से टीबी रोग से ग्रसित है. वे बिस्तर पर पड़े हुए हैं. रुपये के अभाव में उनका समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार इंटर उच्च विद्यालय भरनो में जोहन मुंडा ने 6 जुलाई 1979 को आदेशपाल के पद पर अपना योगदान दिया था. विगत 30 अप्रैल 2011 को जोहन मुंडा सेवानिवृत्त हुआ है. उसने बताया कि सेवानिवृत्ति के पश्चात पेंशन संबंधी कागजातों पर हस्ताक्षर करा कर जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जमा किया गया था.

लगभग एक साल के बाद जीपीएफ ग्रुप बीमा की राशि का भुगतान किया गया. परंतु पेंशन नहीं शुरू किया गया. यहां तक कि औपबंधिक पेंशन का भुगतान अब तक नहीं किया गया है.

जोहन ने बताया कि उसने जिला शिक्षा कार्यालय का चक्कर काट कर थक गया. विगत एक वर्ष से मैं काफी बीमार हूं, रुपये के अभाव में अपना इलाज नहीं करा पा रहा हूं. घर वाले किसी तरह रांची ले गये. चिकित्सकों ने कहा कि टीबी हो गया है. इसके बाद टीबी सेनेटोरियम, ईटकी में चिकित्सक को दिखाये जाने के बाद से इलाज चल रहा है.

आर्थिक तंगी के कारण समयसमय पर चिकित्सीय जांच हेतु नहीं जा पा रहा हूं. इस पूरे मामले में विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही के कारण पेंशन का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है. सरकार कर्मी सेवा नियमावली के तहत प्रावधान है कि सेवानिवृत्ति के दूसरे दिन प्राप्त की जाने वाली राशि का भुगतान सरकारी कर्मी को चेक के माध्यम से कर दिया जाना है. इसके बावजूद संबंधित विभाग उदासीन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें