गुमला : गुमला डीसी डॉ प्रवीण शंकर ने मंगलवार को कार्यालय कक्ष में गुमला सीएस डॉ एलएनपी बाड़ा व अन्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक कर राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आरएसबीवाइ) की समीक्षा की.
इस संबंध में डीसी ने सीएस व श्रम अधीक्षक चंद्रमोहन मिश्र से आरएसबीवाइ के बारे में विस्तार से जानकारी ली.
सीएस ने बताया कि आरएसबीवाइ के तहत चार केंद्रों का जांच की जानी है. जिसमें मात्र एक केंद्र की जांच हुई है. इस पर डीसी ने बाकि बचे तीन अन्य केंद्रों का शीघ्र ही जांच करने और रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
डीसी ने कहा कि स्वास्थ्य संस्थाओं में आरएसबीवाइ योजना में चिकित्सा पदाधिकारी रहते हैं या नहीं, उक्त केंद्रों में ऑपरेशन बेड, कीट सहित अन्य सामग्री उपलब्ध है कि नहीं तथा संबंधित संस्थाएं 24 घंटे काम करती है या नहीं सहित अन्य कार्यो की जांच करने का निर्देश दिया.
डीसी ने कहा कि जिले में कुल 54 हजार बीपीएल परिवार हैं. लगभग सभी बीपीएल परिवार का स्वास्थ्य कार्ड बना हुआ है. इसके तहत लाभार्थी को स्वास्थ्य योजना के तहत क्या–क्या सुविधाएं मिल रही है? इसकी जांच करें. इसके लिए डीसी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के माध्यम से प्रतिमाह आरएसबीवाइ योजना के तहत लाभार्थियों को दिये जाने वाले लाभ के बारे में जानकारी लेने की बात कही.
इसके लिए एक टीम का गठन किया जायेगा. जिसमें बीडीओ, सीएस, श्रम अधीक्षक, आरएसबीवाइ के अधिकारी तथा स्टार हेल्थ के प्रतिनिधि संयुक्त रूप से जांच करेंगे.