गुमला : नेहरू युवा केंद्र संगठन कार्यालय रामनगर गुमला में राजीव गांधी जयंती के अवसर पर 15 दिनी सदभावना दिवस पखवारा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम में भारत देश की एकता एवं सदभावना के लिए कार्य करने का संकल्प लिया गया.
मुख्य अतिथि चेंबर ऑफ कॉमर्स गुमला के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार चीनी, लेखा लिपिक सुरीना टेटे, मयूरी ट्रस्ट की सचिव चैताली सेनगुप्ता, समन्वयक बसंत कुमार गुप्ता, झिलमिल युवा क्लब के अध्यक्ष खुशमन नायक ने स्व राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
इस अवसर पर रमेश कुमार चीनी ने कहा कि राजीव गांधी युवाओं के प्रेरणास्नेत हैं. इसलिए उनके जन्मदिन को सदभावना दिवस के रूप में पूरे भारत देश में मनाया जाता है. हम सबों को भी राजीव गांधी के विचारों से प्रेरणा लेकर कार्य करना चाहिए. सुरीना टेटे ने नेहरु युवा केंद्र संगठन के कार्यक्रम तथा राजीव गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला.
इसके तहत विभिन्न प्रखंड क्षेत्र में पौधरोपण, प्रभातफेरी, सर्वधर्म प्रार्थना, युवा सम्मेलन आदि का आयोजन किया गया है. चैताली सेन गुप्ता ने कहा कि देश व समाज के विकास के लिए युवा आगे आयें.
तभी श्री गांधी के सपनों को साकार किया जा सकता है. उन्होंने जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना देश की एकता एवं सदभावना के लिए कार्य करने की अपील की. इस अवसर पर बैजनाथ भगत, रमेश कुमार, फ्लोरेंस तिर्की, लव प्रजापति, विनोद कुमार, हिमेश कुमार, विनोद कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.