13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह माह से एंटी रेबिज वैक्सीन नहीं

कुडू (लोहरदगा) : स्वास्थ्य केंद्र से प्रोन्नति करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा दिया गया लेकिन सुविधा में बढ़ोतरी नहीं की गयी. ताजा सूरतेहाल यह है कि कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी रेबीज एवं सर्प दंश की वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. पिछले छह माह से एंटी रेबिज वैक्सीन की मांग जिला स्वास्थ्य विभाग […]

कुडू (लोहरदगा) : स्वास्थ्य केंद्र से प्रोन्नति करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा दिया गया लेकिन सुविधा में बढ़ोतरी नहीं की गयी. ताजा सूरतेहाल यह है कि कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी रेबीज एवं सर्प दंश की वैक्सीन उपलब्ध नहीं है.

पिछले छह माह से एंटी रेबिज वैक्सीन की मांग जिला स्वास्थ्य विभाग से किया जा रहा है. मामला प्रकाश में आने के बाद दवा खरीदारी के लिए आवंटित राशि से एंटी रेबिज वैक्सीन एवं सर्पदंश की दवा खरीदारी का आदेश एजेंसी को देने की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है.

वर्ष 2011 में बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र : कुडू स्वास्थ्य केंद्र को वर्ष 2011 में अपग्रेड करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा दिया गया.

कुछ सुविधा को छोड़ शेष अन्य जीवन रक्षक सुविधा मुहैया नहीं करायी गयी. क्षेत्र मेंसड़क हादसे के शिकार लोग, मलेरिया से पीड़ित मरीजों को बाहर से दवा खरीदने पर विवश होना पड़ता है. चिकित्सा सुविधा नहीं होने से मरीजों को रेफर कर दिया जाता है. केंद्र में 12 शैय्या वाले बेड की व्यवस्था है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें