गुमला : डीसी डॉ प्रवीण शंकर ने नवोदय विद्यालय प्रबंधन व सलाहकार समिति को कमजोर विद्यार्थियों के लिए एक्सपर्ट टीचरों से स्पेशल क्लास कराने का निर्देश दिया है. सोमवार को डीसी की अध्यक्षता में घाघरा नवोदय विद्यालय प्रबंधन व सलाहकार समिति की हुई बैठक में डीसी ने निर्देशित किया.
उन्होंने कहा कि विद्यालय में जो विद्यार्थी जिस विषय में कमजोर हैं, वैसे विद्यार्थियों के लिए बाहर से एक्सपर्ट टीचर बुलायें. जिससे विद्यार्थियों को वे बारीकी से समझाते हुए पढ़ाया जा सके. इससे विद्यार्थियों को विषय की महत्ता समझ में आयेगी और मन लगा कर पढ़ाई करेंगे.
विद्यालय प्रबंधन समिति ने डीसी को बताया कि विद्यालय में बिजली की असुविधा है. जिससे विद्यार्थियों व शिक्षकों को परेशानी होती है. इस पर डीसी ने कहा कि बिजली सुविधा की उपलब्धता के लिए सोलर लाइट मंगाने हेतु जेरेडा को पत्र लिखें.
विद्यार्थियों के लिए 25 बेड का एक और छात्रावास तथा अभिभावकों के लिए शेड निर्माण के संबंध में डीसी ने कहा कि फिलहाल अतिरिक्त में ऐसी कोई योजना नहीं है, जिससे छात्रावास व शेड का निर्माण कराया सके. अतिरिक्त छात्रावास व शेड निर्माण के लिए आइएपी योजना से राशि दी जायेगी.
बीइइओ होंगे सम्मानित : जिले के ऐसे सभी बीइइओ को सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में विद्यार्थियों का अधिक फार्म भरे हैं. ऐसे सभी बीइइओ की सूची बना कर डीसी ने जिला में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.
नवोदय विद्यालय के प्राचार्य सतीश कुमार ने बताया कि सूची तैयार की जा रही है. इसके होते ही जिला को रिपोर्ट सौंपा जायेगा और नवोदय विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर डीसी के माध्यम से चयनित बीइइओ को सम्मानित किया जायेगा.
खिलाड़ी जितेंद्र उरांव को मिलेगी सुविधा : बैठक में बताया कि गया कि नवोदय विद्यालय का छात्र जितेंद्र उरांव फुटबॉल का बेहतर खिलाड़ी है. वह अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मॉरीशस में अपने खेल का लोहा मनवा चुका है.
इस संबंध में डीसी ने जितेंद्र उरांव का रिपोर्ट झारखंड सरकार को भेजने का निर्देश दिया. ताकि उसे खेल के लिए और भी सुविधा उपलब्ध करायी जा सके. इसके अलावा डीसी ने नवोदय विद्यालय में खेलकूद के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की सूची जिला में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
स्वास्थ्य शिविर लगाने का निर्देश : बैठक में डीसी ने एसीएमओ को डॉ जेपी सांगा को नवोदय विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर लगाने का निर्देश दिया. इस पर एसीएमओ ने कहा कि एक तिथि निर्धारित कर शिविर लगाया जायेगा.
बैठक में अपर समाहर्ता ख्रीस्टीना हांसदा, एसीएमओ डॉ जेपी सांगा, प्राचार्य डॉ सतीश कुमार, डॉ अखिलेश प्रसाद, हरिविलास साहू सहित अभिभावक प्रतिनिधिमंडल के कई लोग उपस्थित थे.