22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : सात मजदूर तमिलनाडु में बंधक, सभी मजदूरों को 55 हजार रुपये में दलाल ने बेचा था

दस में से तीन मजदूर भाग कर सिसई पहुंचे और जानकारी दी सभी मजदूरों को 55 हजार रुपये में दलाल इलियास ने बेचा था मजदूर के परिजनों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी सिसई : सिसई प्रखंड के जैरा गांव के सात मजदूर तमिलनाडु में बंधक हैं. चापानल बनानेवाली कंपनी में बंधक बना कर रखा […]

दस में से तीन मजदूर भाग कर सिसई पहुंचे और जानकारी दी
सभी मजदूरों को 55 हजार रुपये में दलाल इलियास ने बेचा था
मजदूर के परिजनों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी
सिसई : सिसई प्रखंड के जैरा गांव के सात मजदूर तमिलनाडु में बंधक हैं. चापानल बनानेवाली कंपनी में बंधक बना कर रखा गया है. यहां 10 मजदूर बंधक थे. जिसमें तीन भाग कर वापस घर आ गये. भाग कर आये मजदूरों ने ही अन्य सात मजदूरों के बंधक में होने की सूचना दी है. इन सभी मजदूरों को मानव तस्कर इलियस तिर्की ने 55 हजार रुपये में बेचा था. इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो गुरुवार को मजदूर की पत्नियां थाना पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज करायी हैं.
पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जहां मजदूरों को बंधक बनाया गया है. उस स्थान का पता कर रही है, जिससे तमिलनाडु की पुलिस से संपर्क कर मजदूरों को छुड़ाया जा सके. परिजनों ने कुदरा मुखिया प्रकाश उरांव, सिसई के बीडीओ व श्रम अधीक्षक से भी मुलाकात कर सात लोगों को बंधक बना कर रखने की जानकारी देते हुए मुक्त कराने की मांग की है.
मजदूरों के बंधक करके रखने का कंपलेन आया है. कंपनी के लोगों से संपर्क किया जा रहा है, लेकिन बात नहीं हुई है. बहुत जल्द मजदूरों को मुक्त करा लिया जायेगा. पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी है.
विद्या शंकर, थानेदार, सिसई
बंधक बने मजदूरों के नाम
जैरा गांव के बंधना उरांव, नाथूराम उरांव, अरुण टोप्पो, सोमरा उरांव, उरबानुस उरांव, बिगु उरांव, विलकन कुजूर बंधक है. बताया जा रहा है कि इन्हें जिस स्थान पर रखा गया है, वहां से निकलने नहीं दिया जा रहा है. कारखाना के अंदर ही रख कर काम कराया जा रहा है. यहां तक कि खाने-पीने के लिए भी ठीक ढंग से नहीं दिया जा रहा है. इन लोगों को सकरौली गांव के इलियास तिर्की ने बेचा है. मजदूर की पत्नियां गोइंदी उरांव, रूपनी उरांव, इबलिन टोपनो, सोमारी उरांव, शांति कुजूर, सिनगी उरांव, आनंदित कुजूर ने थाने में कंपलेन किया है.
मजदूरों ने कहा : नहीं रहेंगे, हमें छुड़ा लो
जब पत्नियों को पता चला कि उनके पति बंधक बने हुए हैं, तो कंपनी के मोबाइल नंबर 9489559684 पर बात की. कंपनी ने शाम को बात करने के लिए कहा. बात करने के क्रम में सभी मजदूरों ने कहा कि उन्हें बंधक बना कर रखा है. वे वापस आना चाहते हैं. लेकिन कंपनी के लोग जाने नहीं दे रहे हैं. सभी ने छुड़ा कर ले जाने के लिए कहा.
भाग कर पहुंचे तीन मजदूरों के नाम
हाबिल कुजूर, सुशील टोप्पो व वरुण उरांव किसी प्रकार भाग कर अपने घर आये. इन लोगों ने बताया कि चापानल बनाने वाली कंपनी बंधक बना कर अन्य लोगों को रखा है. जब कंपनी के लोग नहीं छोड़ रहे थे तो भाग कर वापस आ गये. मजदूरी भी नहीं मिला है. इन लोगों को आठ जनवरी को बेचा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें