कामडारा. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कामडारा में महिलाओं के लिए नि:शुल्क चिकित्सीय जांच शिविर का आयोजन किया जाना था. लेकिन अस्पताल में उपरोक्त कार्यक्रम नहीं हुआ. रविवार को अस्पताल में महिला चिकित्सक रूचि भूषण, फार्मासिस्ट सुबोध सिंह व एंबुलेंस चालक सुकरा पाहन उपस्थित थे. इसके अलावा कोई भी चिकित्सक, एएनएम व स्वास्थ्यकर्मी नदारद थे. उपस्थित चिकित्सक रूचि भूषण ओपीडी मे बैठ कर रोगियों का इंतजार करती रही. परंतु एक भी महिला रोगी नहीं पहुंचे. इस संबंध में प्रमुख सनातन टोपनो ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन की ओर से कार्यक्रम की जानकारी के लिए कोई भी प्रचार-प्रसार नहीं कराया गया था. न ही कार्यक्रम की जानकारी जनप्रतिनिधियों की दी गयी थी. बड़ाइक तारकेश्वर सिंह ने कहा कि प्रचार-प्रसार नहीं होने से शिविर में महिलाएं नहीं पहुंच सकी. इस संंबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ माशा लकड़ा ने कहा कि जांच शिविर की जानकारी अस्पताल के सभी कर्मी को दी गयी है. मेरी तबीयत खराब होने से मैं बाहर हूं. वहीं सीएस डॉ एलएनपी बाड़ा ने कहा कि महिला दिवस के अवसर जिले के सभी अस्पतालों में तीन दिवसीय महिला नि:शुल्क जांच शिविर किया जाना है. कामडारा अस्पताल को भी इस अवसर पर शिविर लगाना है. अगर ऐसा नहीं किया गया है, तो संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
प्रचार-प्रसार के आभाव में कार्यक्रम फेल
कामडारा. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कामडारा में महिलाओं के लिए नि:शुल्क चिकित्सीय जांच शिविर का आयोजन किया जाना था. लेकिन अस्पताल में उपरोक्त कार्यक्रम नहीं हुआ. रविवार को अस्पताल में महिला चिकित्सक रूचि भूषण, फार्मासिस्ट सुबोध सिंह व एंबुलेंस चालक सुकरा पाहन उपस्थित थे. इसके अलावा कोई भी चिकित्सक, एएनएम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement