गुमला : गुमला पुलिस व सीआरपीएफ ने कुख्यात अपराधी छोटा लोरो के सुकरा उरांव व रायडीह तुंजटोली गांव के दीपक उरांव को गिरफ्तार किया है. जबकि तीन अपराधी भागने में सफल रहे. सुकरा के पास से एक कारबाइन, एक पिस्तौल, राइफल का बोल्ट, दो मोबाइल, पांच खोखा व तीन जिंदा गोली मिला है.
पुलिस ने फट्टी गांव के समीप घेराबंदी कर दोनों अपराधियों को पकड़ा है. जानकारी के अनुसार एसडीपीओ मोहम्मद अरशी को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी सुकरा उरांव अपने साथियों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए फट्टी गांव के आसपास जुटा हुआ है. तुरंत तीन पुलिस टीम का गठन किया गया. एक में खुद एसडीपीओ, दूसरे में एएसपी पवन कुमार सिंह व तीसरे में सीआरपीएफ के कमांडेंट पीएन झा थे. साथ में गुमला थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा थे. पुलिस ने तीन रूट से गांव की घेराबंदी की. पुलिस को देख अपराधी भागने लगे. खदेड़ कर पुलिस ने सुकरा व दीपक को पकड़ा.
लेकिन अन्य तीन अपराधी भागने में सफल रहे. एसडीपीओ ने बताया कि सुकरा के खिलाफ कई मामले दर्ज है. पूर्व में भी सुकरा व दीपक जेल जा चुके हैं. पेशे से लेवी मांगने व हत्या करने का काम करते हैं. पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है.
शिक्षक हत्याकांड का आरोपी सुकरा फरार है
शिक्षक भाई-बहन हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुकरा सिंह है, जो अभी भी फरार है. सुकरा उरांव की गिरफ्तारी के बाद कुछ लोगों ने समझ लिया कि शिक्षक हत्याकांड का आरोपी पकड़ा गया है. जबकि पुलिस ने इस बात से इंकार किया है.