13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड आंदोलनकारियों के लिए अलग बजट हो

गुमला. झारखंड आंदोलनकारियों की बैठक शनिवार को कचहरी परिसर स्थित हड़ताली वृक्ष के समीप अधिवक्ता मंगरा उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सरकार से मांग की गयी कि वर्तमान बजट में आंदोलनकारियों के लिए अलग से प्रावधान किया जाये. झारखंड प्रदेश संयोजक अधिवक्ता मोहम्मद मुमताज खान ने झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग के निर्देश के […]

गुमला. झारखंड आंदोलनकारियों की बैठक शनिवार को कचहरी परिसर स्थित हड़ताली वृक्ष के समीप अधिवक्ता मंगरा उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सरकार से मांग की गयी कि वर्तमान बजट में आंदोलनकारियों के लिए अलग से प्रावधान किया जाये. झारखंड प्रदेश संयोजक अधिवक्ता मोहम्मद मुमताज खान ने झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग के निर्देश के आलोक में कहा कि आंदोलनकारी साथी सभी अंचल के नोडल पदाधिकारी को सहयोग कर चिह्नितीकरण कार्य में सहयोग करें. साथ ही ध्यान रखें कि कोई भी सही आंदोलनकारी नहीं छूटे और कोई भी फर्जी आंदोलनकारी का नाम इसमें शामिल न हो. बैठक में अजीत कुमार विश्वकर्मा, हंदू भगत, शहजाद अनवर, सरवर आलम, रंजीत सिंह, विलियम कुजूर, ईश्वर मिंज, विश्वनाथ उरांव, बेरनार्ड टोप्पो, अलबर्ट तिग्गा, फ्रांसिस जेवियर बाड़ा, सुनील सजीत एक्का, ओसवीन टोप्पो, गंदिरा उरांव, अजीत टोप्पो, शहदुल अंसारी, बलकु खडि़या, कुंवर राम किसान, सुरेंद्र राम, मोहम्मद शाबीर, जुऐल टोप्पो, नैमुल मियां, मोहन भगत, जगदेव उरांव, इग्नेस तिर्की सहित सभी प्रखंडों से झारखंड आंदोलनकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें