गुमला : स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को जिले के मुख्य स्थलों पर झंडोत्तोलन करने का समय निर्धारित कर दिया गया है. प्रात: नौ बजे परमवीर अलबर्ट एक्का (पीएए) स्टेडियम में मुख्य झंडोत्तोलन समारोह होगा.
यहां मानव संसाधन विकास विभाग मंत्री गीताश्री उरांव झंडोत्तोलन करेंगी. इसके अलावा कई कार्यक्रम स्टेडियम में ही होगा. प्रात: 8.30 बजे शहीद चौक पर माल्यार्पण, 8.45 बजे कचहरी रोड स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण, 9.45 बजे समाहरणालय परिसर में झंडोत्तोलन, 9.55 बजे विकास भवन स्थित उपविकास कार्यालय में झंडोत्तोलन, 10.10 बजे अनुमंडल कार्यालय गुमला में झंडोत्तोलन, 10.25 बजे जिला परिषद कार्यालय में झंडोत्तोलन, 10.35 बजे गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय में झंडोत्तोलन तथा 11 बजे पुलिस लाइन गुमला में झंडोत्तोलन किया जायेगा.
इसके अलावा अन्य मुख्य कार्यक्रमों में स्टेडियम में 11 बजे से बालक व बालिका वर्ग के बीच फादर पीपी वनफल नॉकआउट फाइनल मैच, 12.30 बजे से खेलकूद प्रतियोगिता, तीन बजे अपराह्न् से प्रशासन एकादश बनाम नगर एकादश के बीच फैंसी फुटबॉल मैच तथा इंडोर स्टेडियम गुमला में संध्या सात बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.