गुमला : व्यवस्था सुधार करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) गुमला ने मंगलवार को कचहरी परिसर स्थित हड़ताली वृक्ष के समीप एक दिनी धरना दिया.
जिला संयोजक शिव कुमार साहू ने कहा कि देश में जो भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, वह यूपीए सरकार की अक्षमता एवं नीतिविहीन कमजोर नेतृत्व के कारण है.
आज देश महंगाई, कालाधान, आर्थिक मंदी, नक्सली समस्या, महिला सुरक्षा आदि कई समस्याओं से जूझ रहा है. इतना ही नहीं भ्रष्टाचार व वोट बैंक की राजनीति में आकंठ डूबी कमजोर केंद्र सरकार के कारण देश की आतंरिक व बाह्य सुरक्षा खतरे में है.
परिषद लगातार आंदोलन, गोष्ठी, धरना–प्रदर्शन व मांग पत्रों के माध्यम से अपनी आवाज विभिन्न मंचों पर उठाती रही है और आगे भी उठाती रहेगी.
धरना के बाद परिषद के शिष्टमंडल ने राष्ट्रपति के नाम गुमला उपायुक्तत डॉ प्रवीण शंकर को 16 सूत्री मांग पत्र सौंपा. इस अवसर पर संतोष कुमार साहू, जीतेंद्र प्रसाद साहू, मनोज कुमार, संदीप कुमार, प्रमोद कुमार, रोशन कुमार, अजय कुजूर, सुजीत भगत मुख्य रूप से शामिल थे.