27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरूकता की कमी से समाज पिछड़ा

गुमला में शोभायात्रा निकाली गयी, माता शबरी व भगवान की झांकी प्रस्तुत गुमला : अखिल भारतीय भुइंया समाज द्वारा बुधवार को माता शबरी की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर करौंदी में समारोह का आयोजन किया गया. सबसे पहले समाज के लोगों ने शहर में शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा में माता शबरी की झांकी […]

गुमला में शोभायात्रा निकाली गयी, माता शबरी व भगवान की झांकी प्रस्तुत
गुमला : अखिल भारतीय भुइंया समाज द्वारा बुधवार को माता शबरी की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर करौंदी में समारोह का आयोजन किया गया. सबसे पहले समाज के लोगों ने शहर में शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा में माता शबरी की झांकी भी निकाली गयी.
झांकी में शबरी मां को राम व लक्ष्मण को बेर खिलाते दिखाया गया. वहीं एक अन्य गाड़ी में सजे झांकी में राम, लक्ष्मण, हनुमान व सीता को दिखाया गया. शोभायात्रा में ढोल नगाड़ा के साथ भगवान का जयकारा करते लोग चल रहे थे. मुख्य अतिथि टाटा स्टील के उपाध्यक्ष डॉ अरुण उरांव ने कहा कि भुइंया समाज अत्यंत पिछड़ा हुआ है. इसका मुख्य कारण इनमें जागरूकता की कमी है. शिक्षा का स्तर भी कम है.
घर का मुखिया कमाता जरूर है. लेकिन नशापान में सारा पैसा खत्म हो जाता है. अगर उस पैसे को सही उपयोग हो. बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दिया जाए, तो निश्चित रूप से भुइंया समाज मजबूत होगा. उन्होंने समाज के लोगों को अशिक्षा, नशापान से बाहर निकलने की अपील की. सामाजिक कार्यकर्ता र्ती निवसी संजय सिंह ने महिलाओं को आगे आकर स्वरोजगार का काम करने के लिए कहा. उन्होंने मंच से घोषणा किये कि जो बच्च पढ़ेगा, लिखेगा आने वाले शबरी जयंती में उसे पुरस्कृत किया जायेगा.
उन्होंने माता पिता से अपने बच्चों को पढ़ाने की अपील किये. समाज के अध्यक्ष मधु राम ने कहा कि समाज को मजबूत करने का प्रयास किया जायेगा. मुखिया राजन बड़ाइक ने कहा कि ईश्वर की भक्ति से दुख दूर होते हैं. लेकिन आज हमें मजबूत होने के लिए अपनी शक्ति को पहचानना होगा.
कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख लोग : मौके पर निर्मल गोयल, बाघंबर ओहदार, डोमन राम मोची, मुकेश राम, मधु राम, उत्तम राम, धर्म राम, लक्ष्मी राम, संजय राम, राजेश राम, राधेश्याम भुइंया, बबलू राम, रमेश राम, भरत राम, लक्ष्मी राम, मनोज राम, अनोज राम, सनोज राम, दिलीप राम, रेखा राम, दिलीप नायक, सावन राम, लालमोहन राम, बसंत नायक, बसंत राम, पप्पू राम, पंकज राम, शनी बड़ाइक, दुर्गा भुइंया, सुरेश राम, रतना भुइंया, सरूज राम, कनीनाथ राम पप्पू राम, राजू राम, पपन राम, राजेश राम सहित कई लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें