20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूर्नामेंट कराना सराहनीय कदम है : डीसी

गुमला : अखिल भारतीय कार्तिक उरांव स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता समिति की बैठक बुधवार को स्थानीय परिसदन में हुई. अध्यक्षता डीसी गौरी शंकर मिंज ने की. बैठक में समिति द्वारा आयोजित होनेवाले फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी पर चर्चा किया गया. साथ ही टूर्नामेंट के दौरान मैदान में खिलाड़ियों के लिए समुचित व्यवस्था रखने का निर्णय लिया […]

गुमला : अखिल भारतीय कार्तिक उरांव स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता समिति की बैठक बुधवार को स्थानीय परिसदन में हुई. अध्यक्षता डीसी गौरी शंकर मिंज ने की. बैठक में समिति द्वारा आयोजित होनेवाले फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी पर चर्चा किया गया. साथ ही टूर्नामेंट के दौरान मैदान में खिलाड़ियों के लिए समुचित व्यवस्था रखने का निर्णय लिया गया.

बैठक में टूर्नामेंट के लिए जो फंड आया है. उसे निमित करने के लिए बिल जमा करने का निर्देश दिया गया. डीसी गौरी शंकर मिंज ने कहा कि गुमला में वृहद रूप से फुटबॉल टूर्नामेंट कराना सराहनीय कदम है. टूर्नामेंट के माध्यम से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और रुचि के साथ टूर्नामेंट में शामिल होंगे.

मौके पर समिति के अध्यक्ष डॉ अरुण उरांव, उपाध्यक्ष पुनई उरांव, सचिव आरके तिवारी, एके सेन, बाघंबर ओहदार, जीतेंद्र कुमार, मोहम्मद फिरोज आलम, सुनील उरांव, मोहम्मद इम्तियाज, भूषण महतो, डोमन राम, नंदलाल विश्वकर्मा, मुरली प्रसाद, दीप नारायण, ओम प्रकाश गोयल, तनवीर नाज, सकलदीप सिंह, मानिकचंद साहू, नजीर खान, भगवान दीक्षित, चंद्रशेखर लाल, बिरय उरांव, बदरी गुलशन, बिरिया उरांव, चारो उरांव, तेंबू उरांव, ली ठुंचु सहित कई लोग उपस्थित थे. समिति की अगली बैठक सात मार्च को संध्या छह बजे से होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें