सिसई : लरंगो बरटोली के सुंदर साहू ने थाने में लिखित आवेदन सौंप कर शिवनाथपुर के हीरा लोहरा, लरंगो गांव के प्रवीण साहू व बलकू साहू के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है. प्राथमिकी में सुंदर ने कहा है कि मंगलवार की शाम वह अपने मुर्गी फार्म में काम करने गया था. लौटने पर देखा कि तीनों आरोपी उसके घर में घुस कर पत्नी के साथ मारपीट कर रहे हैं.
पूछताछ करने पर उपरोक्त आरोपियों ने मारपीट कर 1500 रुपये छीन लिये. हल्ला करने पर ग्रामीण एकत्रित होकर तीनों आरोपियों को पकड़ जम कर पिटाई की. इसके बाद अपराधी फरार हो गये. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.