जर्जर भवन में रहने को विवश हैं जवान.4 फोटो गुम, 15, छत से गिर रहा है प्लास्टर.प्रतिनिधि, पालकोटसुरक्षा प्रहरी खुद असुरक्षित हैं. कभी भी छत गिर सकता है और पुलिस जवान दब सकते हैं. यह हाल पालकोट प्रखंड परिसर स्थित सरकारी क्वार्टर का है. ब्लॉक की सुरक्षा में दिन रात रहने वाले पुलिसकर्मियों के रहने के लिए एक भवन बना है. लेकिन यह वर्षो पुराना है और जर्जर हो गया है. प्लास्टर टूट कर गिर रहा है. यहां तक कि जवानों को सोने के लिए चौकी भी नहीं है. जमीन पर ही जवान सोते हैं. इससे अक्सर छत का प्लास्टर टूट कर गिरते रहता है. कई बार जवान घायल हो चुके हैं. जवानों ने भवन की मरम्मत कराने व सोने के लिए चौकी की मांग की. लेकिन प्रशासन के लोग जवानों की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. हवलदार हरि साहू, जवान रुपेश कुमार, नेलशन बारला व धनी साहू ने कहा कि किसी प्रकार यहां जान हथेली पर रख कर रह रहे हैं. अगर भवन नहीं बना तो कभी भी हादसा हो सकता है. नौकरी करना है. इस कारण इस बेकार भवन में रहने को विवश हैं. इस संबंध में बीडीओ सतीश कुमार ने कहा कि जवानों के लिए नया चौकी बनवाने की व्यवस्था की जा रही है. जल्द चौकी बन जायेगा. वहीं नये भवन के लिए वरीय अधिकारियों से बात की गयी है. मार्च माह के बाद समस्या दूर होगी.
सुरक्षा प्रहरी खुद असुरक्षित हैं
जर्जर भवन में रहने को विवश हैं जवान.4 फोटो गुम, 15, छत से गिर रहा है प्लास्टर.प्रतिनिधि, पालकोटसुरक्षा प्रहरी खुद असुरक्षित हैं. कभी भी छत गिर सकता है और पुलिस जवान दब सकते हैं. यह हाल पालकोट प्रखंड परिसर स्थित सरकारी क्वार्टर का है. ब्लॉक की सुरक्षा में दिन रात रहने वाले पुलिसकर्मियों के रहने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement