खेलगांव में युवा महोत्सव में कलाकारों ने पुरस्कार बटोरे.कलाकारों ने दो प्रथम, दो द्वितीय व एक तृतीय पुरस्कार जीता. कला संस्कृति के क्षेत्र में भी प्रतिभावान कलाकार हैं : डीसी4 गुम 18 में पुरस्कार के साथ छात्राएं व डीसी. प्रतिनिधि, गुमलारांची के खेलगांव में गत 28 फरवरी से दो मार्च तक आयोजित झारखंड युवा महोत्सव में गुमला के कलाकारों ने पांच पुरस्कार प्राप्त कर कला व संस्कृति के क्षेत्र में गुमला जिला को गौरवान्वित किया है. महोत्सव में गुमला के कलाकारों ने दो प्रथम पुरस्कार, दो द्वितीय पुरस्कार व एक तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया है. सुखदेव उरांव व साथियों को कडसा नृत्य में प्रथम, लोक संगीत में द्वितीय व तृतीय तथा सुर स्वर में सुषमा असुर व बिरिजिया असुर को प्रथम व द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है. सभी प्रतिभागी सुषमा नाग के नेतृत्व में रांची खेलगांव गये थे. पुरस्कार प्राप्त कर लौटने के बाद कलाकारों ने बुधवार को गुमला डीसी गौरी शंकर मिंज से मुलाकात की. डीसी से कलाकारों ने आशीर्वाद लिया और अबीर गुलाल लगा कर होली पर्व की बधाई दी. डीसी ने कहा कि कला संस्कृति के क्षेत्र में भी जिले के युवा प्रतिभावान हैं. राज्य स्तर पर आयोजित महोत्सव में अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त करना गौरव की बात है. मौके पर डीइओ नीरू पुष्पा टोप्पो, डीपीओ अरुण कुमार सिंह, जिप अध्यक्ष सतवंती देवी, जिप सदस्य हंदू भगत, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य शंभु सिंह, सुषमा नाग, मजहर अली सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
कला व संस्कृति के क्षेत्र में गुमला को पांच पुरस्कार
खेलगांव में युवा महोत्सव में कलाकारों ने पुरस्कार बटोरे.कलाकारों ने दो प्रथम, दो द्वितीय व एक तृतीय पुरस्कार जीता. कला संस्कृति के क्षेत्र में भी प्रतिभावान कलाकार हैं : डीसी4 गुम 18 में पुरस्कार के साथ छात्राएं व डीसी. प्रतिनिधि, गुमलारांची के खेलगांव में गत 28 फरवरी से दो मार्च तक आयोजित झारखंड युवा महोत्सव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement