4 गुम 9 में सीओ के साथ बैठक करते एसी.गुमला. जिले के सभी अंचलाधिकारियों की बैठक बुधवार को अपर समाहर्ता चितरंजन कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गैर मजुरआ आम, गैर मजुरआ खास, गैर मजुरआ खास जंगल झाड़ी व विभिन्न सरकारी विभागों के पास अनुपयोगी भूमि पर चर्चा किया गया. इसमें कुछ प्रखंडों द्वारा अभी तक भूमि प्रतिवेदन जमा नहीं किया गया है. इस पर अपर समाहर्ता ने भूमि प्रतिवेदन जमा नहीं करने वाले अंचलाधिकारियों को जल्द ही प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया. इसके अलावा 14 मार्च को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत पर भी चर्चा किया गया. अपर समाहर्ता ने बताया कि उक्त लोक अदालत में जिले के सभी प्रखंडों से जो भी छोटे-छोटे मामले हैं, उन सभी मामलों का निष्पादन उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में कराना है. लगभग 500 मामलों का निष्पादन कराना सुनिश्चित करें.
सीओ को भूमि प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश
4 गुम 9 में सीओ के साथ बैठक करते एसी.गुमला. जिले के सभी अंचलाधिकारियों की बैठक बुधवार को अपर समाहर्ता चितरंजन कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गैर मजुरआ आम, गैर मजुरआ खास, गैर मजुरआ खास जंगल झाड़ी व विभिन्न सरकारी विभागों के पास अनुपयोगी भूमि पर चर्चा किया गया. इसमें कुछ प्रखंडों द्वारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement