गुमला : मुसलिम वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में इस्लामपुर में ईद मिलन समारोह के मौके पर कव्वाली का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि एसडीओ गिरिजा शंकर प्रसाद व विशिष्ट अतिथि के रुप में कोषागार पदाधिकारी अक्षय कुमार ने संयुक्त रुप से फीता काट कर उदघाटन किया.
मौके पर कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने एसडीओ, टीओ सहित मो खलील अंसारी, जहिर खान, जुल्फेकार अंसारी व अफान खान को पगड़ी पहना कर स्वागत किया गया. साइ अमृत नामक एक पुस्तक का विमोचन एसडीओ ने किया. इस शानदार मुकाबले में जमशेदपुर के इमाम जानी एंड पार्टी व स्थानीय कव्वाल जमील जबी उल्लाह जाली एंड पार्टी के बीच जोरदार मुकाबला हुआ.
नागपुर से मेहमान कव्वाल कुटुस नवाज कादरी ने शानदार कव्वाल का प्रदर्शन कर लोगों का मन जीत लिया. मौके पर मो एजाज, मो इसलाम, मो मतरुजा, रिजवान खान, चांद मंजर, बबुआ, राजू खान, एहसान कादी आदि थे. मंच का सफल संचालन जहिर खान ने किया.