:4:::: सहिया गांव की प्रथम स्वास्थ्यकर्मी : रमाकांत
गुमला. जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति द्वारा सहियाओं को घरों में जाकर नवजात शिशुओं की देखभाल विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण रौनियार धर्मशाला में बुधवार से शुरू हुआ. उदघाटन जिला कार्यक्रम समन्वयक जेवियर एक्का ने दीप जला कर किया. सहियाओं द्वारा समय से गृह भ्रमण करने से मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी आयेगी. इसके […]
गुमला. जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति द्वारा सहियाओं को घरों में जाकर नवजात शिशुओं की देखभाल विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण रौनियार धर्मशाला में बुधवार से शुरू हुआ. उदघाटन जिला कार्यक्रम समन्वयक जेवियर एक्का ने दीप जला कर किया. सहियाओं द्वारा समय से गृह भ्रमण करने से मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी आयेगी.
इसके लिए सहियाओं को सभी अनिवार्य कौशल में दक्ष किया जा रहा है. अनिवार्य कौशल मे दक्ष होने से सहिया मां व नवजात की गंभीर समस्या की पहचान शीघ्र कर रेफर या उपचार कर जान की सुरक्षा कर सकती है. एसटीटी रमाकांत सिंह ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य की सेवा पहुंचाना सहिया का उद्देश्य होता है.
गृह भ्रमण के लिए सहियाओं को 250 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है. मौके पर आरती श्रीवास्तव, डीआरपी सीमा देवी, बबीता देवी, सुशांतिधारी किंडो, शांता टोप्पो, उर्मिला देवी, जीवंती कुमार, मो रिजवान, अंजना साहू, जसिंता टोपनो सहित पालकोट, घाघरा, बिशुनपुर, रायडीह व सदर प्रखंड की सहियाओं ने अपनी सहभागिता दी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










