10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़कियों को घर में छोड़ कर भागे दलाल

गुमला : बसिया प्रखंड के रायकेरा निवासी सीता कुमारी (बदला नाम) को मानव तस्करों ने दो साल पहले दिल्ली के बाद बेंगलुरु में 65 हजार में बेच दिया था. पहली बार 35 व दूसरी बार 30 हजार में बेचा. सीता के साथ उसकी सहेली ममता कुमारी को भी दलालों ने दिल्ली में बेचा. इस समाचार […]

गुमला : बसिया प्रखंड के रायकेरा निवासी सीता कुमारी (बदला नाम) को मानव तस्करों ने दो साल पहले दिल्ली के बाद बेंगलुरु में 65 हजार में बेच दिया था. पहली बार 35 व दूसरी बार 30 हजार में बेचा. सीता के साथ उसकी सहेली ममता कुमारी को भी दलालों ने दिल्ली में बेचा. इस समाचार को प्रभात खबर ने प्रमुखता के साथ छापा.
समाचार छपने के बाद रविवार को दलालों ने दोनों लड़कियों को सकुशल वापस घर लाकर परिजनों को सौंप दिया. लड़कियों को सौंपने के बाद दलाल भाग गये. सोमवार को सीता को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया. पुलिस ने लड़की को कोर्ट में प्रस्तुत कर 164 का बयान दर्ज कराया. जानकारी के अनुसार मानव तस्कर शिव सिंह, शंकर लोहरा व फुल सिंह ने सीता व उसकी सहेली ममता को दिल्ली ले जाकर बेच दिया था.
इस संबंध में सीता के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. इस न्यूज को प्रभात खबर ने छापा. समाचार छपने की जानकारी जैसे ही दलालों को हुई तो दोनों लड़कियों को दिल्ली से लाकर उसके परिजनों को सौंप दिया. सीता ने बताया कि अगर न्यूज नहीं छपता तो दलाल उसे दिल्ली से नहीं लाते.
इस संबंध में सीडब्ल्यूसी सदस्य डॉ अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि दलालों ने दिल्ली में मोहन सिंह के यहां बेचा. इसके बाद वहां से बेंगलुरु में जसवीर कोहली की मां के यहां बेचा गया. कोनबीर निवासी मोहन सिंह जो दिल्ली में प्लेसमेंट एजेंसी चलाता है. वह दोनों लड़कियों को बसिया में छोड़ कर भाग गया. पुलिस से मिल कर प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द मानव तस्करों की गिरफ्तारी हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें