फ्लैग ::::: अस्पताल गेट के सामने ममता वाहन में हुआ प्रसव बसुवा गांव के साकिर अंसारी की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया23 गुम 3 में ममता वाहन में इस प्रकार कपड़ा ढक कर कराया गया प्रसव.प्रतिनिधि, गुमलागुमला के सदर अस्पताल गेट के ठीक समीप सोमवार दिन के 11.30 बजे ममता वाहन में ही महिला का प्रसव हो गया. मौके पर आसपास भीड़ जमा हो गयी थी. वाहन पर कपड़ा ढक कर प्रसव कराया गया. प्रसव के बाद जच्चा व बच्चा सकुशल हैं. दोनों को सदर अस्पताल के डिलीवरी वार्ड में भरती किया गया. जहां अभी दोनों को देखभाल की जा रही है. सबसे चौंकानेवाली बात कि जब प्रसव हो रहा था, उस समय उर्मी में जीएनएम कोर्स कर रही नर्सो ने गर्भवती का सुरक्षित प्रसव कराया. जानकारी के अनुसार गुमला प्रखंड से 15 किमी दूर स्थित बसुवा गांव के साकिर अंसारी की पत्नी रकीबा परवीन को अचानक सुबह को दर्द हो उठा. साकिर ने ममता वाहन में गर्भवती पत्नी को लेकर अस्पताल आ ही रहा था कि रास्ते में ही प्रसव हो गया. अस्पताल गेट के समीप आते-आते तक महिला की स्थिति खराब हो गयी. इस कारण रकीबा परवीन का ममता वाहन में ही नर्सो ने देखरेख किया. शुरू में सभी लोग डर गये थे. परंतु नर्सो द्वारा तुरंत जांच करने के कारण जच्चा व बच्चा की स्थिति में सुधार हुआ. नर्सो ने बताया कि लड़की का जन्म हुआ है. मां व बच्ची दोनों ठीक हैं. अस्पताल की प्रशासिका सुभाषिणी चंद्रिका ने कहा कि जच्चा-बच्चा की स्थिति को देखते हुए वाहन में ही जांच की गयी.
BREAKING NEWS
लीड :6::: जच्चा बच्चा हैं स्वस्थ
फ्लैग ::::: अस्पताल गेट के सामने ममता वाहन में हुआ प्रसव बसुवा गांव के साकिर अंसारी की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया23 गुम 3 में ममता वाहन में इस प्रकार कपड़ा ढक कर कराया गया प्रसव.प्रतिनिधि, गुमलागुमला के सदर अस्पताल गेट के ठीक समीप सोमवार दिन के 11.30 बजे ममता वाहन में ही महिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement