गुमला : श्री टांगीनाथ धाम की सेवा करने वाले पुरोहित, बैगा,संत एवं सेविकाओं को श्री टांगीनाथ शिव सेवा मंडल रांची द्वारा सम्मानित किया गया. मंडल के उपाध्यक्ष विनय कुमार लाल ने कहा कि टांगीनाथ धाम की सेवा करने वाले बैगा पुरोहित पूज्यनीय हैं. जिस टांगीनाथ धाम में लोगों की आस्था और विश्वास है, उनकी सेवा उनके द्वारा ही की जाती हैं.
इनके कर्म और तप से सनातन धर्म एकजुट हैं.श्री लाल ने बताया कि पहली बार सेवा मंडल की ओर से इन्हें पगडी बांधकर व अंग व देकर सम्मानित किया गया. टांगीनाथ धाम के दर्शन के लिए सात अगस्त से 20 अगस्त तक विभिन्न जगहों से नि:शुल्क बस सेवा सुविधा उपलब्ध करायी गयी हैं. इसका लाभ लोग उठा रहें हैं. इससे पूर्व सम्मान समारोह में टांगीनाथ धाम के नौ बैगा,दो संत,दो सेविका एवं एक एक बालक– बालिका को सम्मानित किया गया.
इस मौके पर सेवा मंडल के सचिव अशोक कुमार श्रीवास्तव, सह सचिव कैलाश उरांव, प्रकाश कामत, सूर्यमणि सिंह, राजेंद्र गुप्त, पवन मंत्री, जगनारायण सिंह, शक्ति साहू, रामप्रसाद साहू, नरसिंह होता, केदारनाथ प्रसाद, मांगू उरांव, देवेंद्र उरांव, जगदीश होता, वैद्यनाथ सिंह उपस्थित थे.