गुमला. शहर के वार्ड नंबर 12 चेटर डाड़ी मोहल्ला निवासी रजनी उरांव के घर का ताला तोड़ कर रविवार की दोपहर अज्ञात चोरों ने तीन लाख रुपये के आभूषण चोरी कर ली. इस संबंध में भुक्तभोगी महिला ने गुमला थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार छह अप्रैल को दिन के दो बजे रजनी उरांव अपने पूरे परिवार के साथ घाघरा गयी थी. वहां से रात्रि को लौटने पर पाया कि घर का मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाने पर समान मिलाने पर एक सोने की चेन, तीन सोने की कानबाली, एक सोने की अंगूठी, एक सोने का नाक का आभूषण, तीन चांदी के पायल व चांदी के सिक्का गायब थे और पूरा सामान बिखरा पड़ा था. इसकी कुल लागत तीन लाख रुपये के आसपास है.
जाली नोट मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार
कामडारा. कामडारा पुलिस ने जाली नोट के मामले में फरार चल रहे वांछित आरोपी यमुना नगर थाना सुखदेव नगर रांची निवासी नीरज कुमार (42) को गुप्त सूचना पर रांची स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. यह जानकारी देते हुए कामडारा थानेदार शशि प्रकाश ने बताया कि वर्ष 2024 के दिसंबर माह में कामडारा थाना क्षेत्र के बक्सपुर मोड़ के पास दो लोगों को क्रमशः चिंटू कुमार व राहुल कुमार को जाली नोट के साथ खरीदारी करते हुए पकड़ा गया था, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जबकि इस जाली नोट के धंधे में संलिप्त आरोपी नीरज कुमार था, जो फरार चल रहा था. इसे गुप्त सूचना पर पुलिस ने सोमवार की रात गिरफ्तार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है