एराउज संस्था गुमला का वार्षिक आमसभा संपन्न13 गुम 28 में बैठक में फादर मरियानुस व अन्यप्रतिनिधि, गुमलाएराउज संस्था गुमला की वार्षिक आमसभा मंगलवार को संत इग्नासियुस हाइस्कूल स्थित एराउज सभागार में हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जला कर किया गया. मौके पर संस्था के कोषाध्यक्ष फादर अंसेलम एक्का ने आय-व्यय का ब्योरा व वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. मौके पर समाज के बदलते परिवेश में आधार पर अधिकार आधारित कार्य करने पर बल दिया गया. साथ ही मनरेगा, पीडीएस, स्वास्थ्य सहित सरकारी स्तर पर आम जनता व गरीब तबके के लोगों को मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया. संस्था के अध्यक्ष फादर प्रोवेंसियल मरियानुस जोसेफ कुजूर ने कहा कि एराउज सिर्फ संस्था नहीं, बल्कि लोगों के आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और जीवन को बदलने का एक आंदोलन है. सरकारी स्तर पर आम लोगों के लिए जो योजनाएं पारित होकर क्रियान्वित होती है. वह आम लोगों के लाभ के लिए होता है. लेकिन बहुत सारे लोग इसका लाभ उठाने से वंचित रह जाते हैं. वहीं फादर मरियानुस ने मिशन विजन के तहत एराउज संस्था के माध्यम से किये जाने वाले कार्यों को अपडेट करने, कार्य के प्रति समर्पण भावना, टीम वर्क और कार्यशैली साफ होने पर जानकारी दी. मौके पर फादर ख्रिस्टोफर लकड़ा, सेक्रेटरी फादर इरेनसियुस मिंज, निदेशक फादर थॉमस बारला, फ्रांसिस मिंज, विवयानी लकड़ा, रविंद्र शर्मा, नर्मदेश्वर पाठक, बेरनार्ड मिंज, त्योफिल बिलुंग, सैयद जुन्नू रैन, फादर अनुरंजन, फादर सुशील तिर्की सहित कई लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
एराउज सिर्फ संस्था नहीं, आंदोलन भी है : फादर
एराउज संस्था गुमला का वार्षिक आमसभा संपन्न13 गुम 28 में बैठक में फादर मरियानुस व अन्यप्रतिनिधि, गुमलाएराउज संस्था गुमला की वार्षिक आमसभा मंगलवार को संत इग्नासियुस हाइस्कूल स्थित एराउज सभागार में हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जला कर किया गया. मौके पर संस्था के कोषाध्यक्ष फादर अंसेलम एक्का ने आय-व्यय का ब्योरा व वार्षिक प्रतिवेदन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement