गुमला नंप के वार्ड नंबर तीन में 41 गरीब असहयों को दिया गया कंबल 11 गुम 6 में कंबल बांटते अरुण उरांव व अन्य.प्रतिनिधि, गुमलाजिंदल कंपनी के उपाध्यक्ष सह पूर्व आइजी डॉक्टर अरुण उरांव ने गुमला नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन में रविवार को 41 निर्धन वृद्ध महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया. मौके पर श्री उरांव ने कहा कि गरीबों की सेवा करना पहला कर्त्तव्य है. हर उस व्यक्ति को गरीब व असहाय लोगों की सेवा करना चाहिए, जो सेवा करने में सक्षम हो. लेकिन इस तरह की मानसिकता कम लोगों में ही दिखायी देती है. श्री उरांव ने ब्लू डायमंडल सोसाइटी गुमला के कार्यों के सराहना करते हुए कहा कि सोसाइटी गरीब व असहायों की सेवा करने में अपनी महती भूमिका निभा रहा है. श्री उरांव ने कहा कि एक लंबे अरसे के बाद मेरी घर वापसी हुई है. यहां आने के बाद पता चला कि हमारा घर कमजोर हो गया है. जिसे अब संवारना है. वार्ड पार्षद तरनिका कच्छप ने कहा कि इस वार्ड के लोगों के यह बडे़ ही सौभाग्य की बात है कि जिंदल कंपनी के उपाध्यक्ष अरुण उरांव हम लोगों की सेवा के लिए आज हमारे बीच हैं. उन्होंने कहा कि समाज में यदि श्री उरांव जैसे लोग रहेंगे, तो गरीब और असहायों को कभी किसी मुश्किल का सामना करना नहीं पडे़गा. इससे पूर्व स्थानीय युवतियों ने स्वागत गीत गाकर व फूल माला पहना कर श्री उरांव व अन्य अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर किस्टो प्रसाद गुप्ता, भास्कर अजीत सिंह, सकलदीप सिंह, पतराज उरांव, चंद्रशेखर शाहदेव, अशोक सिंह, बाघंबर ओहदार, सुरेंद्र जायसवाल, श्याम कुमार जायसवाल सहित कई लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
गरीबों की सेवा पहला कर्त्तव्य: डॉ अरुण
गुमला नंप के वार्ड नंबर तीन में 41 गरीब असहयों को दिया गया कंबल 11 गुम 6 में कंबल बांटते अरुण उरांव व अन्य.प्रतिनिधि, गुमलाजिंदल कंपनी के उपाध्यक्ष सह पूर्व आइजी डॉक्टर अरुण उरांव ने गुमला नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन में रविवार को 41 निर्धन वृद्ध महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement