राष्ट्रीय सेवा योजना शुरू
बसिया. प्रखंड के लोटवा में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ गुरुवार को किया गया. शिविर में सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी हेमंत कुमार सिंह ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के संबंध में जानकारी दी. साथ ही उन्हें राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया. श्री सिंह ने बताया कि ग्रामीण जनता […]
बसिया. प्रखंड के लोटवा में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ गुरुवार को किया गया. शिविर में सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी हेमंत कुमार सिंह ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के संबंध में जानकारी दी. साथ ही उन्हें राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया. श्री सिंह ने बताया कि ग्रामीण जनता के बीच रचनात्मक संपर्क स्थापित करना है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देेश्य समाज के संबंध में जानकारी प्राप्त करना है. उन्होंने कहा कि जिम्मेवारियों के वहन करने की क्षमता का विकास करना, नेतृत्व क्षमता व प्रजातांत्रिक सोच विकसित करना, आकस्मिक व प्राकृतिक आपदा से जूझने की क्षमता का विकास करना शिविर का उद्देेश्य है. मौके पर एममा सरोज केरकेट्टा, अनुग्रह कुल्लू, रमेश सिंह, पोते खडि़या, प्रकाश डुंगडुंग, नंद किशोर साहू सहित पचास स्वयंसेवक व छात्र-छात्राएं शामिल थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










