लोहरदगा : झारखंड ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने कहा है कि झारखंड के परिवहन विभाग द्वारा छोटे से बड़े वाहनों में टैक्स, रजिस्ट्रेशन, परमिट, लाइसेंस एवं वाहनों पर लगाये जाने वाले टैक्सों में भारी वृद्धि कर दी गयी है. इससे सारा व्यापार प्रभावित हो रहा है.
एसोसिएशन वाहनों के टैक्स में किये वृद्धि का विरोध करती है और इसे अविलंब वापस लेने की मांग करती है. वहीं लोहरदगा चैंबर ऑफ कॉमर्स के परिवहन विभाग अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने भी वाहनों में किये गये टैक्स वृद्धि का विरोध किया है.